इतिहास

श्री भगवान परशुराम मंदिर की स्थापना को लेकर लंबे समय से विचार करते रहने वाले स्मृतिशेष महेश पाण्डेय जी ने समाज में अपनी बातें लगातार रखते रहें। समय के साथ ऐसा वक्त आया कि श्री भगवान परशुराम मंदिर का निर्माण भी हुआ और आज एक विशाल स्वरूप में मंदिर हमारी आस्था का केन्द्र बनकर समाज का मार्गदर्शन कर रहा हैं। सबसे पहले समाज को एकजुट करने के लिए स्मृतिशेष महेश पाण्डेय जी ने स्वयं को एक कार्यकर्ता के रूप में रखा और सर्वसहमति से वरीय अधिवक्ता श्याम किशोर ठाकुर जी को अध्यक्ष बनाया। वहीं श्याम किशोर ठाकुर के नेतृत्व में श्री भगवान परशुराम मंदिर का निर्माण हुआ और प्राण प्रतिष्ठा के साथ समाज के लिए सुपुर्द कर दिया गया। सभी को जानकारी हो कि 06 मार्च 2020 को श्री भगवान परशुराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश में भयावह महामारी जिसे भारत सरकार ने नाम दिया कोविड-19 और उसकी शुरूआत महज स्थापना के 10 दिनों बाद ही हो गया। जिसके बाद लोगों की लगभग पहुँच से श्री भगवान परशुराम मंदिर दूर हो गया। लेकिन वहीं ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रत्येक दिन के सुबह और शाम का पुजा व आरती प्रारंभ रखा और जो आज तक निरंतर चल रहा हैं। इसी बीच में श्याम किशोर ठाकुर जी ने मंदिर के विस्तार और जन-जन तक इसकी जानकरी पहुँचाने के लिए स्थाई एक कमिटि के साथ न्यास की स्थापना की बात रखी। समिति के बैठक संख्या 21, दिनांक 08 सितंबर 2024 को अध्यक्ष श्याम किशोर ठाकुर जी ने 11 सदस्यी नई कमिटि व न्यास के गठन की अनुमति प्रदान की।

वहीं न्यास की पुरी प्रक्रिया पुरी करने की जिम्मेवारी पत्रकार व समाजसेवी मनीष कुमार सिंह को सूपूर्त की गई, जिसमें स्थानीय रंजीत कुमार चौधरी के साथ मिलकर न्यास गठन को अध्यक्ष श्याम किशोर ठाकुर ने कहा। जिसके बाद न्यास निर्माण की जिम्मेवारी मनीष कुमार सिंह और रंजीत कुमार चौधरी के साथ सहमति बनाकर 11 लोगों का चयन किया गया ताकि न्यास का गठन किया जा सकें।

न्यास का नामकरण समिति के अध्यक्ष की सहमति से ‘‘श्री भगवान परशुराम तीर्थ पंचपुरमधाम’’ रखा गया और न्यास बनाने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों को मनीष कुमार सिंह ने तैयार किया और सभी ने सर्वसहमति से न्यास के अध्यक्ष की जिम्मेवारी मनीष कुमार सिंह को समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर ठाकुर के आदेश पर चयन किया गया।

न्यास के गठन को लेकर उसके सभी दस्तावेज तैयार करने के साथ 11 सदस्यी कमिटी का भी अच्छी तरह से गठन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2024 को पूरा करा लिया गया। न्यास के गठन के साथ अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने स्वयं ही हर एक घर जाने का निर्णय किया और श्री भगवान परशुराम मंदिर से जोड़ने को लेकर निरंतर दौरा कर रहे हैं।

जिसमें लगातार बैठकें व विशाल कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है। न्यास बनने के साथ ही 09 नंवबर 2024 को पहली बैठक कर न्यास के संबंध में जानकारी सभी समाज के लोगों को दिया गया।

वहीं 06 मार्च 2025 को श्री भगवान परशुराम मंदिर के स्थापना दिवस के छठवें स्थापना दिवस का आयोजन कर संवाद किया गया।

जिसके बाद दो दिवसीय विप्र महासंवाद (29 अप्रैल 2025) व अक्षय-तृतीय (30 अप्रैल 2025) महोत्सव धुमधाम से मनाया गया।

वहीं अब तक के न्यास के सदस्यों के कार्यों के आधार पर न्यास में अहम् बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें छह न्यास के नये सदस्यों को नवनियुक्त करने का निर्णय किया गया है। जिनका कार्यकाल एक साल के लिए होगा और पुनः विचार करने के साथ आगे का निर्णय एक साल होते-होते लिया जाएगा।

समिति निर्माण

श्री भगवान परशुराम मंदिर निर्माण को लेकर जो पहली बार बैठक से शुरू हुआ और एक लक्ष्य को प्राप्त किया उनके संबंध में पुरी जानकारी यहां उपलब्ध हैं।

श्री भगवान परशुराम मंदिर, कुतुबपुर डुमरी, हाजीपुर, वैशाली में स्थापना को लेकर पहली बैठक दिनांक 30 दिसंबर 2012 दिन रविवार को 11 बजे में पंचपुरमधाम में स्थित केन्द्रीय यज्ञशाला परिसर में हुआ था। बैठक से लगभग चंद माह पहले भगवान परशुराम नगर मीनापुर राई, श्रीरामपुर में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ हुआ और उस समिति के अध्यक्ष श्री महेश कुमार पाण्डेय ‘‘राकेश’’ जी थे। उसके उपरांत ही श्री भगवान परशुराम मंदिर निर्माण को लेकर जब 30 दिसंबर 2012 को बैठक हुई तो यह तय हुआ कि ‘‘भगवान परशुराम सेवा समिति, पंचपुरमधाम’’ के नाम से ही संस्थान का संचालन किया जाएगा। वहीं इस आम सभा के बैठक में जो निर्णयकत्र्ता थे उसमें सबसे पहले कुछ जिम्मेवारी तय की गई।

मुख्य संरक्षक

परमपूज्य जयमंगला बाबा जी महाराज

संरक्षक मंडल

श्री सत्यदेव ठाकुर - इस्माईलपुर
श्री कृष्ण जीवन ठाकुर - इस्माईलपुर
श्री विमलेन्द्र कुमार शुक्ला - हाजीपुर
श्री पं. परमानन्द पाण्डेय - घटारो
श्री विजय कुमार झाा - हाजीपुर (विवेक ट्रेवल्स)
श्री कौशल किशोर झा - हाजीपुर
श्री शिवचन्द्र प्रसाद चौधरी - पीरापुर
श्री ई. दिनेश प्रसाद सिन्हा - वैशाली
श्री जगन्नाथ तिवारी - पोझिया
श्री भरत प्रसाद सिन्हा - कुतुबपुर डुमरी
श्री सनातन प्रसाद तिवारी - कुतुबपुर डुमरी
श्री सत्यनारायण शर्मा - मीनापुरराई
श्री अनिल कुमार सिंह - चाँदपुरा
श्री कामेश्वर प्रसाद सिंह - दयालपुर
श्री सत्यनारायण ठाकुर - अलावलपुर
श्री ई. विश्वदेव सिंह - शीतल भकुरहर
श्री प्रो. अशोक नाथ सिन्हा - करताहाँ
श्री अवधेश कुमार सिंह - कुतुबपुर
श्री मनोज कुमार शुक्ला - हाजीपुर
श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह - वैशाली
श्री अवधेश कुमार सिंह - फुलवरिया
श्री बालेश्वर सिंह - घटारो
श्री काशीनाथ तिवारी - चकतुल्लाह
श्री देव शरण सिंह - शीतल भकुरहर
श्री राम लखन चौधरी - कुतुबपुर डुमरी
श्री राधाकांत शर्मा - कुतुबपुर डुमरी
श्री बी. एन. शर्मा - अजमतपुर
श्री उमा शंकर द्विवेदी - सिरसा विरन (रामजीवन चैक - हाजीपुर)
श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह (बदरू बाबू) - चाँदपुरा
श्री भूपेन्द्र नारायण सिंह (खुद्दी बाबू) - चाँदपुरा
श्री मुनेश्वर दयाल शर्मा - कुतुबपुर डुमरी
श्री पारस नाथ चौधरी - कुतुबपुर डुमरी
श्री धनेश्वर चौधरी - कुतुबपुर डुमरी
श्री राज किशोर चौधरी - रामपुर डुमरी
श्री राम नरेश तिवारी - चकसैद कारी

अध्यक्ष

श्री श्याम किशोर ठाकुर - वरीय अधिवक्ता - हाजीपुर

उपाध्यक्ष

श्री कृष्ण कुमार बूबना - हाजीपुर
श्री विश्वभ्भर तिवारी - हरौली
श्री विश्वभ्भर तिवारी - हरौली
श्री सतीश कुमार शुक्ला - हाजीपुर
श्री धर्मवीर शुक्ला - एतवारपुर
श्री प्रेम शुक्ला - जलालपुर
श्री विनायक तिवारी - हरौली
श्री चतुर्भुग ठाकुर - पहेतिया
श्री सुरेन्द्र शर्मा - वरीय अधिवक्ता - हाजीपुर
श्री विगन प्रसाद सिंह - अरड़ा
श्री पं0 नित्यानंद द्विवेदी - बान्थू
श्री अविनाश पाण्डेय - पानापुर
श्री श्याम मोहन मालवीय - हाजीपुर
श्री अरविंद कुमार - बैकुंठपुर
श्री प्रमोद कुमार शर्मा - बैकुंठपुर
श्री भूवनेश्वर शर्मा - इस्माईलपुर
श्री शिव चन्द्र प्रसाद सिंह - बैकुंठपुर
श्री चन्द्र भूषण कुमार - महिसौर
श्री चन्द्र शयन प्रसाद सिंह - महिसौर
श्री हरिनारायण प्रसाद सिंह - दिग्घी कला
श्री डाॅ. शिव शंकर प्रसाद सिंह - अदलवाड़ी
श्री नवल किशोर शर्मा - अदलपुर
श्री मूनन पाण्डेय - बाकरपुर
श्री श्याम नारायण ठाकुर - जगदीशपुर

संयोजक

श्री महेश कुमार पाण्डेय ‘‘राकेश’’ - सहवाजपुर

महासचिव

श्री रामाकांत चौधरी - वरीय अधिवक्ता - चंद्रालय

कार्यकारी महासचिव

श्री प्रो0 सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय - सेवानिवृत्त प्राचार्य

सहसंयोजक

श्री सुगंध तिवारी - शीतल भकुरहर
प्रो. नवल किशोर शर्मा - सेवानिवृत्त व्याख्याता

कार्यालय मंत्री

श्री हरिकांत शर्मा - कुतुबपुर डुमरी

सचिव

श्री शम्भूनाथ चैधरी - कुतुबपुर डुमरी

संगठन मंत्री

श्री रामा प्रसाद शर्मा - कुतुबपुर डुमरी
श्री रवि शंकर शुक्ल - हाजीपुर
श्री अनुज कुमार चौधरी - कुतुबपुर डुमरी
श्री जय प्रकाश पाण्डेय - धरहरा
श्री अनिल कुमार - दिग्घी कला
श्री संजय तिवारी - गुड़मियाँ
श्री रामनाथ राय - राॅय साहेब, पटना
श्री प्रो. शत्रुघन तिवारी - मीनापुर राई
श्री सतीश प्रभाकर - मीनापुर राई - उच्च विद्यालय
श्री मनीष शुक्ला - कन्हौली
श्री कपिलदेव ठाकुर - पहेतिया
श्री चितरंजन गगन - सतपुरा भगवानपुर
श्री मुकेश रंजन - अधिवक्ता, हाजीपुर
श्री गणेश प्रसाद सिंह - अंजनी
श्री सतीश कुमार - कर्णपुरा
श्री रघुवंश पाण्डेय - चन्द्रालय
श्री अमरनाथ चौधरी - चन्द्रालय
श्री राम बिहारी तिवारी - मीनापुर राई
श्री पं. प्रमोद झा - श्रीरामपुर
श्री विनय कुमार झा - चंद्रालाय

कोषाध्यक्ष

श्री राम विनोद ठाकुर - इस्माईलपुर

कार्यकारीणी सदस्य

प्रो. सुधाकर शुक्ला - संस्कृत महाविद्यालय
श्री शैलेन्द्र पाण्डेय - अधिवक्ता - पटेढ़ा
श्री राम शकल मिश्रा - इस्माईलपुर
श्री चुन्नु मिश्रा - हाजीपुर
श्री अंजनी सिंह - घटारो
श्री बैकुंठ प्रसाद सिंह - बसंता
श्री सुयोग कुमार गोगी - हाजीपुर
श्री डाॅ. जनार्दन चौधरी - श्रीरामपुर
श्री डाॅ. अरूण कुमार चैधरी - कुतुबपुर डुमरी
श्री प्रो. अरूण कुमार सिंह - श्रीरामपुर
श्री अखिलेश सिंह - श्रीरामपुर
श्री केदार तिवारी - मीनापुर राई
श्री केदार नाथ तिवारी - चकतुल्लाह
श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी - मीनापुर राई
श्री अजय कुमार तिवारी - चकसैद कारी
श्री अजय तिवारी (उर्फ पप्पू तिवारी) - मीनापुर राई
श्री रामाधार तिवारी - मीनापुर राई
श्री त्रिपुरारी शरण सिंह - टोटहाँ
श्री अशर्फी सिंह (उर्फ अमरेन्द्र प्रसाद सिंह) - अरड़ा
श्री अशोक कुमार सिंह - अरड़ा
श्री पं. अखिलेश ओझा - हाजीपुर
श्री सत्येन्द्र शर्मा - सबलपुर
श्री विनय मोहन - कंकड़बाग
श्री अशोक कुमार ठाकुर - गोरीगामा
श्री शैलेश शर्मा - सबलपुर
श्री कौशल किशोर शर्मा - सबलपुर

दूसरी आम सभा

06 जनवरी 2013

कुतुबपुर डुमरी स्थित पंचपुरमधाम के केन्द्रीय यज्ञशाला परिसर में परशुराम सेवा समिति की पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार बैठक के पृष्ठ संख्या 06 में उपस्थित लोगों के बीच समिति के संरक्षक श्री सत्यदेव ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक को सम्पन्न किया गया। बैठक में भगवान परशुराम के भव्य मंदिर निर्माण तथा तत्कालिन सांसद राम विलास पासवान द्वारा उद्घोषित दस लाख की लागत से धर्मशाला निर्माण कार्य के लिए 15 डिसमिल भूमि महामहिम राज्यपाल, बिहार सरकार के नाम से निबंधित करने पर विचार किया।

बैठक में यह तय किया गया कि महायज्ञ के अवशिष्ट संपूर्ण राशि 3,72,826/- मंदिर निर्माण में व्यय किया जाएगा।

वहीं परशुराम मंदिर निर्माण के लिए प्रान्तीय स्तरीय भगवान परशुराम सेवा समिति, पंचपुरमधाम की लंबित कार्यों को कार्यान्वित करने के लिए एक समिति में निम्नांकित पद तय किया गया। जिसमें तय पद इस प्रकार से हैं -

1. निदेशक - 1
2. संयोजक - 1
3. सह-संयोजक - 3
4. कार्यालय अधीक्षक - 1
5. प्रवक्ता - 1
6. सदस्य - 4

कुल ग्यारह जो कार्यों के संबंध में निर्णय लेकर कार्यान्वित करने के लिए सक्षम पदाधिकारी तय किए गए, उसमें सर्वसम्मति से मनोनयन, चयन की स्वीकृति प्रदान की गई।

1. निदेशक - श्री महेश कुमार पाण्डेय ‘‘राकेश’’ - ग्राम - सहबाजपुर, हाजीपुर

2. संयोजक - श्री अनुज कुमार चौधरी - कुतुबपुर डुमरी

3. सह-संयोजक - श्री भरत प्रसाद सिन्हा - कुतुबपुर डुमरी - श्री राम नरेश शर्मा - कुतुबपुर डुमरी

4. कार्यालय अधीक्षक - श्री हरिकांत शर्मा - कुतुबपुर डुमरी
(कोष-धन का लेखा जोखा, खाता का संचालनादि में संयोजक श्री अनुज कुमार चौधरी एवं कार्यालय अधीक्षक श्री हरिकांत शर्मा को संयुक्त जिम्मेदारी एवं खाता का संचालन होगा। इस समिति के नाम पर इस्माईलपुर गाँव स्थित देना बैंक में होगा, जिसका खाता संख्या दानदाताओं के लिए निदेशित होगा।)

5. प्रवक्ता - श्री रामा प्रसाद शर्मा
(भगवान परशुराम से संबंधित विषयों पर लेखन - प्रमाणन निर्देशन के लिए श्री रामा प्रसाद शर्मा, कुतुबपुर डुमरी के जिम्मे जिम्मेदारी दी जाती हैं।)

6. 4 सदस्य - श्री शंभुनाथ चौधरी - कुतुबपुर डुमरी, हाजीपुर - दिग्विजय चौधरी - कुतुबपुर डुमरी , हाजीपुर - परमानंद शर्मा - कुतुबपुर डुमरी , हाजीपुर - सुदर्शन चौधरी - कुतुबपुर डुमरी, हाजीपुर (4 सदस्य वैसे लोगों को रखा गया हैं जो तन्मयता के साथ इस निर्माण कार्य में अपनी मस्त भूमिका दे रहे हैं या देंगें।) धन संग्रह धन संग्रह के लिए 500 रूपये का एक-एक कूपन तैयार किया गया हैं जिसमें न्यूनतम सहयोग राशि 500 रूपये ही रखा गया और अधिकतम प्रभू इच्छा पर छोड़ा गया था।

शिलान्यास तिथि तय

श्री भगवान परशुराम मंदिर, पंचपुरमधाम, कुतुबपुर डुमरी हाजीपुर वैशाली में बनाने को लेकर निर्णय कर लिया गया था और अब समय आ गया था शिलान्यास की ओर बढ़ने का। जिसको लेकर 28 मार्च 2015 को यह निर्णय लिया गया कि 21 अप्रैल 2015 को अक्षय-तृतीय के शुभ अवसर पर जब श्री भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव को ही पंचपुरमधाम प्रांगन में मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा।

इस बैठक में उपस्थित सदस्यों में श्री श्याम किशोर ठाकुर, श्री रामा कान्त चौधरी, श्री महेश तिवारी, श्री महेश पाण्डेय, श्री अनिल कुमार, श्री सुशील कुमार शर्मा, श्री परमानद शर्मा, श्री नागेन्द्र शर्मा, श्री नृपेन्द्र नारायण शर्मा, श्री रोहित राज, श्री राम एकबाल प्रसाद शर्मा, श्री राम नरेश शर्मा, श्री भरत प्रसाद सिन्हा, श्री राइसन चैधरी, श्री शंभू नाथ चौधरी, श्री रविन्द्र शर्मा, श्री प्रभु नारायण शर्मा, श्री विनोद कुमार चौधरी, श्री श्री राजेश कुमार, श्री संजय कुमार चौधरी, श्री नंद लाल चौधरी, श्री सतीश चन्द्र शुक्ला, श्री अनुज कुमार चौधरी और श्री रामा प्रसाद शर्मा थे।

तद् पश्चात 21 अप्रैल 2015 को अक्षय तृतीया पर श्री भगवान परशुराम मंदिर पंचपुरमधाम कुतुबपुर डुमरी हाजीपुर वैशाली में संपन्न किया गया।

जिसमें सैकड़ों लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई और परशुराम वंशजों ने एकजुट होकर अपने आराध्य को आत्मसात किया। श्री भगवान परशुराम मंदिर, पंचपुरमधाम, कुतुबपुर डुमरी हाजीपुर वैशाली में विशाल मंदिर को लेकर दृढ़ संकल्प लिया।

प्राण प्रतिष्ठा

श्री भगवान परशुराम मंदिर पंचपुरमधाम कुतुबपुर डुमरी हाजीपुर वैशाली के निर्माण कार्य संपन्न होते देखकर समिति ने निर्णय लिया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन होगा।

जिसके लिए श्री श्याम किशोर ठाकुर की अध्यक्षता में 15 दिसंबर 2019 को तय किया गया कि श्री भगवान परशुराम प्राण प्रतिष्ठा एवं परशुराम पीठ की स्थापना कार्य 02 मार्च 2020 से 06 मार्च 2020 तक संपन्न किया जाएगा।

इस बैठक में उपस्थित लोगों की सूची इस प्रकार से हैं - श्री सुगंध तिवारी, श्री भरत प्रसाद सिन्हा, श्री ललितेश्वर शर्मा, श्री अंजनी कुमार तिवारी, श्री अरूण कुमार सिंह, श्री रामा प्रसाद शर्मा, श्री केदार नाथ तिवारी, श्री अवधेश तिवारी, श्री उपेन्द्र तिवारी, श्री राइस चैधरी, श्री हेमचन्द्र तिवारी, श्री विनोद कुमारी तिवारी, श्री पं. सुजीत तिवारी, श्री चन्द्र बली सिंह, श्री अनुज कुमार चैधरी, श्री तारकेश्वर मिश्र, श्री महेश पाण्डेय, श्री मुन्ना ठाकुर, श्री राम नरेश शर्मा, श्री अनिल कुमार ठाकुर, श्री उपेन्द्र चैधरी, श्री पशुपति चैधरी, श्री ऋतुराज, श्री आशुतोष कुमार, श्री दिग्विजय चैधरी, श्री शाच्यू चैधरी, श्री अखिलेश चैधरी, श्री सत्येन्द्र शर्मा, श्री रंजीत कुमार चैधरी, श्री सुरेश चैधरी और भी गणमान्य लोगों की उपस्थित रही।

प्राण प्रतिष्ठा समपन्न

श्री श्याम किशोर ठाकुर की अध्यक्षता में 02 मार्च 2020 से 06 मार्च 2020 तक के कार्यक्रम के लिए एक आमंत्रण पत्र तैयार किया गया। श्री भगवान परशुराम प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ, पंचपुरमधाम, कुतुबपुर डुमरी, हरिपुर (हाजीपुर), वैशाली, बिहार - 844102 के पते पर लोगों को आमंत्रण किया गया।

महायज्ञ का स्वरूप 5 दिवसीय रहा जिसमें 02 मार्च को कलश यात्रा, पचांग पूजन एवं मण्डप पूजन, 03 मार्च को वेदीपूजन एवं अग्नि प्रकट्न, 04 मार्च को विविध अधिवासादि, 05 मार्च को वैदी पूजन आहुति एवं 06 मार्च को श्री भगवान परशुराम प्राण प्रतिष्ठा पूजन एवं पूर्णाहुति का आयोजन किया गया।

प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आकर्षण में रहे जगत गुरू दण्डी स्वामी अनन्तान्द सरस्वती, राज गुरूमठ, वाराणसी, संत श्री जयमंगला बाबा एवं पूज्य संत श्री रामा शंकर शास्त्री जी महाराज, अखिल भारतीय धर्मसंघ बिहार।